छात्राओं को 3.25 करोड़ की सौगात, बलौदाबाजार के मिनीमाता कन्या महाविद्यालय में दीक्षारंभ समारोह का आयोजन

रायपुर। राजस्व, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकाराम वर्मा बलौदाबाजार के शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय में आयोजित दीक्षारंभ समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने छात्राओं को 3.25 करोड़ रुपए से अधिक की विकास योजनाओं की सौगात दी।
मंत्री ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि कठिन परिश्रम और दृढ़ संकल्प ही उज्ज्वल भविष्य की कुंजी हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार का उद्देश्य है कि बेटियाँ पढ़ें, आगे बढ़ें और प्रदेश का नाम रोशन करें।
इस अवसर पर उन्होंने महाविद्यालय में 52.70 लाख रुपए की लागत से बने अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण किया और 272.81 लाख रुपए की लागत से बनने वाले छात्रावास भवन का भूमिपूजन एवं शिलान्यास किया। छात्राओं की मांग पर 1000 सीटों की क्षमता वाले नवीन कॉन्फ्रेंस हॉल, दो स्मार्ट क्लासरूम और कॉलेज परिसर में हाई मास्क लाइट की स्थापना की घोषणा भी की गई।
नवप्रवेशी छात्राओं का रक्षासूत्र बांधकर स्वागत किया गया और उन्हें शिक्षा के साथ-साथ खेल और अन्य गतिविधियों में भी उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य वासु वर्मा ने इस अवसर को छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए मील का पत्थर बताया और शासन-प्रशासन के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष आकांक्षा जायसवाल, नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन, अन्य जनप्रतिनिधि, प्राध्यापक और बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।