भिलाई, कोरोना को देखते हुए प्रशासन ने शादी के लिए अनुमति अनिवार्य की है। ऐसे में शादी समारोह स्वरुप बदल गया है। लोग सामाजिक दूरी बनाते हुए एक- दूसरे की पहले से ज्यादा फिक्र कर रहे हैं। ऐसा ही नजारा सहसपुर लोहारा ब्लॉक के ग्राम टाटीकसा में देखने को मिला, जहां शुक्रवार को एक दूल्हा महज 3 बाराती लेकर अपनी दुल्हनिया से शादी रचाने के लिए पहुंचा। बिना बैंड- बाजा और दान दहेज के पूरे रीति- रिवाज के साथ मंदिर में दूल्हा- दुल्हन से 7 सात फेरे लिए। शादी में भी वधू पक्ष से महज 10 लोग ही शामिल हुए। विवाह की रस्मों के दौरान मंदिर के भीतर सिर्फ दूल्हा- दुल्हन और पुजारी मौजूद थे। परिवार के शेष सदस्य मंदिर के बाहर बैठे थे। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सारी रस्में पूरी की गई।
ये खबर भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल ने कलेक्टरों को दिया ये नया निर्देश, लॉकडाउन में राहत मिलेगी