केजरीवाल की बेटी को धमकी देने के मामले में हिरासत में शख्स

दिल्ली-एनसीआर से भेजे गए थे मेल, पुलिस ने गूगल से मांगी थी मदद
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी को अगवा करने की धमकी संबंधी मेल के मामले में साइबर सेल ने रविवार को एफआईआर दर्ज कर ली था। जांच में पता चला है कि मेल दिल्ली व एनसीआर से भेजे गए हैं।
दिल्ली पुलिस इस मामले में गूगल की सहायता ले रही है और एक पत्र भी लिखा गया है। फिलहाल गूगल के जवाब का इंतजार किया जा रहा है। रविवार को साइबर सेल अधिकारियों ने दावा किया था कि आरोपियों को जल्द ही दबोच लिया जाएगा, जिसके बाद आज (15 जनवरी) एक शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है।
साइबर सेल के एक अधिकारी ने बताया कि मेल दिल्ली-एनसीआर से भेजे गए हैं। तीनों मेल में तीन-चार लाइन अंग्रेजी में लिखी हुई हैं। आरोपी ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को लिखा है कि आपकी बेटी का अपहरण हो सकता है। बचा सको तो बचा लो।