देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News

खाड़ी की ओर बढ़ा अमेरिकी ‘विशाल बेड़ा’, ईरान को ट्रंप की कड़ी चेतावनी—परमाणु कदम पड़ा तो होगा भारी जवाब

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि वॉशिंगटन तेहरान की हर गतिविधि पर पैनी नजर रखे हुए है। उन्होंने खुलासा किया कि एक “विशाल अमेरिकी बेड़ा” खाड़ी क्षेत्र की ओर बढ़ रहा है। एयर फोर्स वन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ट्रंप ने दो टूक कहा—अगर ईरान ने कोई उकसाने वाला कदम उठाया, खासकर परमाणु कार्यक्रम को दोबारा शुरू किया, तो जवाब पहले से कहीं ज्यादा ताकतवर होगा।

ट्रंप ने यह भी जोड़ा कि अमेरिका युद्ध नहीं चाहता, लेकिन जरूरत पड़ी तो कार्रवाई से पीछे नहीं हटेगा। “शायद हमें इस बेड़े का इस्तेमाल न करना पड़े, लेकिन एहतियात जरूरी है,” उन्होंने कहा। इसी बीच अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, USS अब्राहम लिंकन विमानवाहक पोत को दक्षिण चीन सागर से पश्चिम एशिया की दिशा में मोड़ दिया गया है, जिससे क्षेत्र में सैन्य हलचल तेज हो गई है।

दूसरी ओर, ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने अमेरिका को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हमला हुआ तो तेहरान पूरी ताकत से जवाब देगा। उन्होंने लिखा कि यह धमकी नहीं, बल्कि एक हकीकत है—क्योंकि किसी भी बड़े टकराव का असर पूरे पश्चिम एशिया और दुनिया भर के आम लोगों पर पड़ेगा।

तनाव के बीच ईरान ने एहतियातन अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है। वहीं, खाड़ी देशों के कूटनीतिज्ञों ने हालात को और बिगड़ने से रोकने के लिए अमेरिका पर संयम बरतने का दबाव बनाया है। ईरान के भीतर सरकार विरोधी प्रदर्शनों और बढ़ती गिरफ्तारियों ने हालात को और संवेदनशील बना दिया है, जिससे क्षेत्रीय अस्थिरता का खतरा गहराता दिख रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button