देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News

इतिहास में दर्ज हुई मुलाकात: जब सीरियाई राष्ट्रपति से मिले ट्रंप और हुआ मज़ेदार पल!

वॉशिंगटन डीसी के व्हाइट हाउस में सोमवार को एक ऐतिहासिक मुलाकात हुई — सीरिया के राष्ट्रपति अहमद अल-शरा और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आमने-सामने मिले। यह आठ दशक में पहली बार था जब किसी सीरियाई राष्ट्रप्रमुख ने अमेरिकी धरती पर कदम रखा।

1946 में आज़ादी के बाद से अब तक किसी भी सीरियाई राष्ट्रपति ने अमेरिका का दौरा नहीं किया था। कभी अमेरिका की निगाह में 10 मिलियन डॉलर इनामी “आतंकी” रहे शरा अब कूटनीति की मेज पर ट्रंप के साथ बैठे थे — और ट्रंप ने उनकी व्हाइट हाउस में मेजबानी की।

बैठक के दौरान एक मज़ेदार लम्हा सबका ध्यान खींच ले गया। ट्रंप ने शरा को एक परफ्यूम गिफ्ट करते हुए मजाक में पूछा —

“यह परफ्यूम मर्दों के लिए है… दूसरा आपकी पत्नी के लिए होगा। वैसे, आपकी कितनी पत्नियां हैं?”

शरा ने मुस्कुराते हुए कहा — “सिर्फ एक!”
ट्रंप ने हंसते हुए जवाब दिया — “तुम लोगों के साथ तो मुझे कभी समझ नहीं आता!”
माहौल हल्का हुआ तो शरा ने भी पलटवार किया — “और आपकी कितनी पत्नियां हैं?”
ट्रंप बोले — “उफ़, अभी तो बस एक है!” — और कमरे में ठहाके गूंज उठे।

मुलाकात के बाद ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर लिखा —

“सीरिया के नए राष्ट्रपति अहमद हुसैन अल-शरा के साथ समय बिताना सम्मान की बात थी। हमने मध्य पूर्व में शांति की दिशा में गहराई से चर्चा की। मैं फिर मिलने को उत्सुक हूं।”

सीरिया में पिछले साल सत्ता परिवर्तन के बाद शरा ने बशर अल-असद को हटाकर नेतृत्व संभाला था। अमेरिका ने जुलाई में उनके संगठन हयात तहरीर-अल-शाम (HTS) को आतंकवादी सूची से हटाया और शरा पर रखा 10 मिलियन डॉलर का इनाम भी रद्द कर दिया।

इतिहास के पन्नों में यह मुलाकात न केवल राजनीतिक दृष्टि से अहम रही, बल्कि अपनी हंसी-मज़ाक भरी बातचीत के कारण सोशल मीडिया पर भी छा गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button