देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News

रिवॉल्वर की नोक पर नाबालिग का अपहरण, पहाड़ों में दुष्कर्म की कोशिश — पुलिस-वन विभाग की तत्परता से बची जान

इंटरनेशनल टूरिस्ट डेस्टिनेशन राजगीर में एक बार फिर अपराधियों ने कानून-व्यवस्था को चुनौती दी। शनिवार शाम घूमने आई एक नाबालिग लड़की को चार बदमाशों ने रिवॉल्वर दिखाकर अगवा कर लिया और जबरन पहाड़ी इलाके की ओर ले गए। रास्ते में उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया, लेकिन समय रहते पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और पीड़िता को सुरक्षित बचा लिया।

पहाड़ की तलहटी से अगवा, जंगल में बचाव

बिहारशरीफ की रहने वाली नाबालिग अपने चंडी निवासी दोस्त के साथ विपुलगिरि की तलहटी से पहाड़ चढ़ रही थी। तभी पहले से घात लगाए चार युवकों ने उन्हें घेर लिया। युवक किसी तरह भाग निकला, जबकि लड़की को पकड़कर पहाड़ की ओर ले जाया गया। युवक ने पास मौजूद एक पर्यटक की मदद से 112 पर सूचना दी।

एक आरोपी गिरफ्तार, तीन फरार

सूचना मिलते ही पुलिस-वनरक्षकों की संयुक्त टीम पहुंची। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे, जिनमें से एक को पकड़ लिया गया, जबकि तीन अंधेरे और जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गए। रातभर सर्च ऑपरेशन चला, लेकिन फरार आरोपियों का पता नहीं चल सका। पीड़िता की मेडिकल जांच कराई गई और न्यायालय में बयान दर्ज कराया गया।

स्थानीय आरोपी की पहचान, सुरक्षा सख्त

गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजगीर के लैलीनगर मोहल्ला निवासी संदेश कुमार के रूप में हुई है, जिसकी पहचान पीड़िता ने की। एसपी भारत सोनी ने बताया कि जांच तेज कर दी गई है, शेष आरोपियों की तलाश जारी है और राजगीर की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button