बस्तर में 57 लाख की लागत से नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्रूटोला में हुआ उद्घाटन

रायपुर। चारामा विकासखण्ड के ग्राम कुर्रूटोला में एक आधुनिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन हुआ है। 57 लाख 96 हजार रुपये की लागत से बने इस केंद्र से कुर्रूटोला सहित आसपास के 12 गांवों के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। इन गांवों में डेढ़कोहका, गिधाली, रतेडीह, तिरकादंड, कहाड़गोंदी, आंवरी, मुड़खुसरा, ऊंकारी, चुचरूंगपुर, चपेली और साल्हेटोला शामिल हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि बस्तर क्षेत्र में मलेरिया जैसी बीमारियों पर अब प्रभावी नियंत्रण हो चुका है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि प्रदेश में 57 नई मोबाइल मेडिकल यूनिट्स शुरू की जा रही हैं, जिससे दूरदराज के इलाकों में स्वास्थ्य सेवाएं पहुँच सकेंगी। दुर्गम क्षेत्रों के लिए बाइक एम्बुलेंस की सुविधा फिर से उपलब्ध कराई जाएगी।
कार्यक्रम में शहीद गणेश कुंजाम के माता-पिता को सम्मानित किया गया और स्वास्थ्य केंद्र का नाम उनके सम्मान में रखा गया। साथ ही डॉक्टर और नर्सों के आवास के लिए 84 लाख रुपये की लागत से जी-टाईप क्वार्टर और परिसर में बाउंड्री वाल के लिए 21 लाख रुपये स्वीकृत किए गए।
ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि केंद्र में चिकित्सा अधिकारी, आर.एम.ए., स्टाफ नर्स और लैब तकनीशियन तैनात किए गए हैं और चारामा के लगभग 98 प्रतिशत ग्रामीणों के आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं।
स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करते हुए मंत्री ने प्रयोगशाला, आपातकालीन वार्ड, पुरुष एवं महिला अंतः रोग वार्ड, प्रसव कक्ष और नेत्र परीक्षण कक्ष की सुविधाओं की सराहना की।



