छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
सरकारी योजनाओं और आधुनिक तकनीक से खेती में सफलता की नई कहानी

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के ग्राम विमलापुर के किसान महावीर पुषाम अब प्रगतिशील कृषि के उदाहरण बन चुके हैं। पहले वे पारंपरिक तरीकों से 5 एकड़ में तिल, रामतिल और मूंगफली उगाते थे, लेकिन सीमित उत्पादन और आय से जूझते थे।
महावीर ने कृषि विभाग की राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन योजना (एनएमईओ) का लाभ उठाया और गुणवत्तायुक्त बीज, संतुलित खाद और उन्नत खेती तकनीक अपनाई। परिणामस्वरूप उनकी फसल उत्पादन बढ़ा और कुल आय लगभग दोगुनी होकर 1 लाख रुपये तक पहुँच गई।
अब महावीर अपने अनुभव और नई तकनीकों के जरिए अन्य किसानों को भी मार्गदर्शन दे रहे हैं। उनका मानना है कि सही जानकारी और सरकारी योजनाओं का उपयोग हर किसान की आर्थिक स्थिति बदल सकता है।




