आमिर खान की ग्लैमरस भांजी सहर हेगड़े! बॉलीवुड डेब्यू की तैयारी में?

आमिर खान का नाम सुनते ही उनके बेहतरीन अभिनय और फिल्मों की याद आती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी भांजी सहर हेगड़े भी अब सुर्खियों में हैं?
सहर, आमिर की बड़ी बहन निखत खान हेगड़े की बेटी हैं। निखत खुद एक एक्ट्रेस हैं और ‘पठान’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। वहीं, सहर ने अभी फिल्मों में कदम नहीं रखा है लेकिन उनकी खूबसूरती और स्टाइल ने लोगों का ध्यान खींचा है।
सहर फिलहाल एक्टिंग की ट्रेनिंग ले रही हैं और मॉडलिंग की दुनिया में भी सक्रिय हैं। सोशल मीडिया पर उनकी फॉलोइंग धीरे-धीरे बढ़ रही है। अभी उन्हें इंस्टाग्राम पर करीब 1,919 लोग फॉलो करते हैं और वह 30+ पोस्ट्स शेयर कर चुकी हैं।
हाल ही में एक इवेंट में अपनी मां के साथ सहर जब पारंपरिक सूट में आईं, तो लोगों ने उन्हें पहचानने की कोशिश की – और तब सामने आया कि वह आमिर खान की भांजी हैं।
अब सवाल उठता है – क्या सहर जल्द बॉलीवुड में कदम रखेंगी? या वह अपने अलग रास्ते पर चलेंगी? फिलहाल उन्होंने कोई फिल्म साइन नहीं की है और उनके इंस्टा बायो में भी कुछ नहीं लिखा गया है जो इस ओर इशारा करे।
आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने तो एक्टिंग में डेब्यू कर लिया है और बेटी ईरा खान शादी कर चुकी हैं, लेकिन अब सबकी नजरें सहर पर टिकी हैं।