नागपुर में अभिषेक शर्मा का धमाका: 5000 टी20 रन सबसे तेज, न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड भी तोड़ा

भारतीय टीम के स्टार बैटर अभिषेक शर्मा ने 21 जनवरी को नागपुर के VCA स्टेडियम में खेले गए भारत-न्यूजीलैंड पहले टी20 मुकाबले में ऐसा तूफान मचाया कि रिकॉर्ड्स की लाइन लग गई।
मैच में उतरते वक्त अभिषेक को टी20 क्रिकेट में 5000 रन पूरे करने के लिए 82 रन चाहिए थे, लेकिन उन्होंने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों पर टूट पड़ते हुए यह लक्ष्य बड़ी तेजी से हासिल कर लिया।
सबसे खास बात यह रही कि अभिषेक ने 2898 गेंदों में 5000 रन पूरे किए और इस मामले में वह मेंस टी20 इतिहास के सबसे तेज खिलाड़ी बन गए। उन्होंने वेस्टइंडीज के विस्फोटक बैटर आंद्रे रसेल (2942 गेंद) का रिकॉर्ड तोड़कर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया।
इतना ही नहीं, अभिषेक ने अपनी धुआंधार पारी के दौरान एक और कारनामा कर दिखाया। उन्होंने सिर्फ 22 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया, जो अब न्यूजीलैंड के खिलाफ किसी भारतीय बल्लेबाज का सबसे तेज टी20 फिफ्टी रिकॉर्ड बन गया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड केएल राहुल और रोहित शर्मा (23 गेंद) के नाम था।
इसके साथ ही अभिषेक ने 25 गेंद या उससे कम में आठवीं बार अर्धशतक पूरा करने का कमाल किया और फिल सॉल्ट, सूर्यकुमार यादव और एविन लुईस को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने यह उपलब्धि 7-7 बार हासिल की थी।




