छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में लगभग ढाई करोड़ लोगों को लग चुकी है कोरोना वैक्सीन, 17 नवंबर की स्थिति में आंकड़ें जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना से बचाने नागरिकों को वैक्सीन लगाई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने 17 नवंबर की स्थिति में टीकाकरण के आंकड़ें जारी किए हैं। प्रदेश में बुधवार तक 2 करोड़ 49 लाख 78 हजार 512 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। इनमें 1 करोड़ 66 लाख 21 हजार 752 लोगों को पहला डोज और 83 लाख 56 हजार 760 लोगों को दोनों डोज लग चुके हैं।
