अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाई, 10 लीटर महुआ शराब व 40 किलो महुआ लाहन जब्त
कवर्धा।सचिव सह आबकारी आयुक्त निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक ए. पी.त्रिपाठी सर के द्वारा दिए गए निर्देशों के तारतम्य मे कलेक्टर जन्मेजय महोबे एवं सहायक आयुक्त आबकारी यदुनंदन राठाैर के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी पी एस दर्दी के मार्गदर्शन में 24 अगस्त को अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही की गई। 24 अगस्तको मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी की ग्राम कुई में अवैध रूप से महुआ शराब का धारण/विनिर्माण किया जा रहा है।अत: उक्त ग्राम में रेड कार्यवाही में उत्तम कुमार के रिहायशी मकान से 10 लीटर महुआ शराब तथा 40 किलो महुआ लाहन बरामद किया गया। वृत्त पंडरिया के ग्राम कुई थाना– कुकदूर में अवैध रूप से 10 बल्क लीटर महुआ शराब तथा 40 kg महुआ लाहन जब्त कर छतीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क), 34(2),59(क) का प्रकरण कायम किया गया। उक्त कार्यवाही में वृत्त पंडरिया प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक याेगेश साेनी, आबकारी उपनिरीक्षक तुलेश कुमार देशलहरे, आबकारी मुख्य आरक्षक लाेकनाथ साहू, आबकारी आरक्षक अमर पिल्लै , महिला नगर सैनिक रूद्र योगी,भुनेश्वरी धुर्वे का महत्वपूर्ण योगदान रहा।