छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
मंदिर हसौद पुलिस की कार्रवाई: अवैध चाकू के साथ युवक गिरफ्तार

रायपुर। 26 जुलाई 2025 को थाना मंदिर हसौद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए थाना क्षेत्र के अंग्रेजी शराब दुकान के पास संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी। इसी दौरान टीम ने गोविन्दा यादव (20 वर्ष), पुत्र हरिराम यादव, निवासी ग्राम गोढ़ी को अवैध चाकू लेकर घूमते हुए पकड़ा। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 1 बटनदार धारदार चाकू बरामद किया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना मंदिर हसौद में धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 312/2025 दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई से क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनी रहेगी।