गुजराती स्कूल के बाहर से चोरी हुई एक्टिवा, पुलिस की तत्परता से दो आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र में हुई वाहन चोरी की एक वारदात को पुलिस ने तेजी से सुलझाते हुए दो आरोपियों को धर दबोचा है। घटना 21 दिसंबर 2024 की है, जब प्रार्थी तेज सिंह ने अपनी एक्टिवा (सीजी 04 HM 1530) गुजराती स्कूल के गेट के सामने खड़ी की थी और कुछ समय के लिए स्कूल के अंदर चले गए थे। वापस लौटने पर उन्हें अपनी एक्टिवा मौके से गायब मिली। किसी अज्ञात व्यक्ति ने वाहन चोरी कर ली थी। इस संबंध में तेज सिंह ने थाना देवेंद्र नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 438/24 धारा 303(2), 317(2) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया।
जांच में जुटी स्पेशल टीम
पुलिस के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना देवेंद्र नगर की संयुक्त टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और प्रार्थी सहित स्थानीय लोगों से पूछताछ कर जांच तेज़ कर दी। जांच के दौरान पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे, जिनके आधार पर एक संदिग्ध की पहचान की गई।
चोरी की एक्टिवा गिरवी रखी गई थी
पुलिस ने धनेन्द्र कुमार गुप्ता उर्फ मन्नू सागर (23 वर्ष, निवासी मोवा पंडरी) को हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ की। आरोपी ने स्वीकार किया कि उसी ने एक्टिवा चोरी की और फिर उसे भूषण वर्मा उर्फ रॉयल (26 वर्ष, निवासी रावाभांठा) के पास गिरवी रख दिया था। पुलिस ने तत्परता से भूषण को भी गिरफ्तार कर लिया।
50 हजार की एक्टिवा बरामद, दोनों आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने दोनों आरोपियों से चोरी गई एक्टिवा वाहन जिसकी कीमत लगभग ₹50,000 आंकी गई है, बरामद कर ली है। प्रकरण में आगे की कार्रवाई करते हुए धारा 317(2) बी.एन.एस. भी जोड़ी गई है।
गिरफ्तार आरोपी –
धनेन्द्र कुमार गुप्ता उर्फ मन्नू सागर
पिता: केदारनाथ गुप्ता, उम्र: 23 वर्ष, निवासी: कांपा सतनामी भवन के पीछे, मोवा पंडरी, रायपुर।
भूषण वर्मा उर्फ रॉयल
पिता: संतोष कुमार वर्मा, उम्र: 26 वर्ष, निवासी: इन्द्रा चौक, रावाभांठा, थाना मंदिर हसौद, रायपुर।
पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी देवेंद्र नगर निरीक्षक जितेन्द्र एसैया, एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट के प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, प्रधान आरक्षक रविकांत पाण्डेय, खिलेश्वर राजपूत, आरक्षक प्रमोद बेहरा, कलेश्वर कश्यप, महेन्द्र पाल साहू, राजकुमार देवांगन एवं विजय बंजारे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।