नामांकन के बाद से लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रिय
खैरागढ़। युवा आयोग के अध्यक्ष जीतू मुदलियार ने खैरागढ़ विधानसभा के छुईखदान क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में जनसंपर्क के दौरान चौपाल लगाई। यहां मौजूद ग्रामीणों से चर्चा की उन्होंने कहा कि खैरागढ़ विधानसभा के विकास के लिए कांग्रेस प्रतिबद्ध है।
भाजपा ने 15 सालों तक सिर्फ दोहन-हनन किया लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने महज तीन साल के भीतर ही खैरागढ़-छुईखदान-गंडई को नया जिला बनाने की घोषणा कर विकासपरक मानसिकता स्पष्ट कर दी है। अब महज चंद दिन बाकी है जब एक नए जिले के अस्तित्व में आने की घोषणा हो जाएगी। जनसंपर्क के दौरान महिलाओं, युवाओं, वरिष्ठो पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व कांग्रेस सरकार की योजनाओं का प्रभाव देखते ही बनता है। जीतू मुदलियार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार जनसंपर्क के यह बात स्पष्ट नजर आई कि कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा नीलांबर वर्मा की भारी मतों से जीत पर मुहर लग चुकी है।