चंदखुरी के बाद एक बार फिर एक मंच पर साथ दिखे ‘बाबा-बघेल’, सुनिये क्या बोले बाबा ?
छत्तीसगढ़ में इन दिनों ढाई-ढाई साल के सीएम की गूंज खूब सुनाई दे रही है, इस बीच कई मौको पर सीएम भूपेश बघेल और स्वास्थ्यमंत्री के बीच तल्खी भी देखी जा रही है, लेकिन इस बीच एक बार फिर दोनों एक ही मंच पर नजर आए हैं । मौका था जांजगीर चांपा में किसान सम्मेलन का, जिसमें जिला प्रभारी होने के नाते प्रदेश के स्वास्थ्यमंत्री टीएस सिंहदेव भी शामिल हुए ।
इस दौरान मंच से बोलते हुए टीएस सिंहदेव ने विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत को अपना प्रिंसिपल बताया, उन्होने कहा कि विधानसभा में हम सभी को चरणदास महंत जो आदेश देते हैं, हमें पूरा करना होता है । उन्होने कहा कि वे कहते हैं बैठ जाओ, तो हमें बैठना होता है और वे कहते हैं खड़े हो जाओ तो हम खड़े हो जाते हैं । इस लिहाज से वे हमारे प्रिंसिपल ही है ।
आपको बता दें कि कई मौकों पर स्वास्थ्यमंत्री टीएस सिंहदेव ऐसे बयान दे चुके हैं जिससे ढाई-ढाई साल वाले सीएम के कयास लगाए जाते रहे हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों ने बाबा ने इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है ।