ढेंगुरनाला एवं बाल्को पहुंचकर लखन देवांगन ने छठ व्रतियों को दी बधाई
सूर्य उपासना एवं लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा पूरे देश में धूमधाम से मनाई जा रही है औद्योगिक जिला होने के कारण कोरबा में पूर्वांचल के लोग भी निवास करते हैं जहां-जहां पूर्वांचल के लोग रहते हैं वहां छठ पूजा बड़े धूमधाम से करते हैं।
पूर्व संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लखन देवांगन कोरबा के ढेंगुर नाला एवं बाल्को नगर क्षेत्र स्थित नदी तालाब के समीप छठ घाटों में पहुंचकर डूबते सूरज को अर्घ दे रहे छठ व्रतियों एवं पूर्वांचल के भाई बहनों को बधाई दिए तथा छठ पर्व पर अंचल के लोगों के जीवन में नई खुशहाली नई प्रगति के साथ सुख समृद्धि और शांति का वातावरण के लिए मंगल कामना किए। छठ व्रत बहुत ही कठिन होता है इसकी पूजा के लिए लोग नदी तालाब के घाट के समीप जाते हैं। महिलाएं निर्जला व्रत करती हैं महिला एवं पुरुष सब मिलकर भव्य पूजा अर्चना कर सूर्योदय एवं सूर्यास्त पर भगवान भास्कर की पूजा अर्चना करते हैं। छठ पूजा करने से मनोकामना पूर्ण होती है ऐसी मान्यता है।