मोदी सरकार पर कृषि कानूनों को लेकर फिर साधा निशाना – सोनिया गांधी
नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने किसानों के प्रदर्शन को लेकर केंद्र की आलोचना करते हुए रविवार को कहा कि देश की आजादी के बाद से पहली बार ऐसी ”अहंकारी” सरकार सत्ता में आई है, जिसे अन्नदाताओं की ”पीड़ा” दिखाई नहीं दे रही है। साथ ही, उन्होंने नये कृषि कानूनों को बिना शर्त फौरन वापस लेने की मांग की।
कांग्रेस अध्यक्ष ने एक वक्तव्य में कहा, ”लोकतंत्र में जनभावनाओं की उपेक्षा करने वाली सरकारें और उनके नेता लंबे समय तक शासन नहीं कर सकते। अब यह बिल्कुल साफ है कि मौजूदा केंद्र सरकार की ‘थकाओ और भगाओ’ की नीति के सामने आंदोलनकारी धरती पुत्र किसान मकादूर घुटने टेकने वाले नहीं हैं।”
सोनिया ने कहा, ”अब भी समय है कि (नरेंद्र) मोदी सरकार सत्ता के अहंकार को छोड़कर तत्काल बिना शर्त तीनों काले क़ानून वापस ले और ठंड एवं बारिश में दम तोड़ रहे किसानों का आंदोलन समाप्त कराए। यही राजधर्म है और दिवंगत किसानों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि भी। उन्होंने कहा, ”हाड़ कंपा देने वाली ठंड और बारिश के बावजूद दिल्ली की सीमाओं पर अपनी माँगों के समर्थन में 39 दिनों से संघर्ष कर रहे अन्नदाताओं की हालत देखकर देशवासियों सहित मेरा मन भी बहुत व्यथित है। ”