देश

आगरा : आंधी-तूफान से 15 की मौत

आगरा : बुधवार देर शाम आई आंधी-तूफान और ओलावृष्टि से ब्रज क्षेत्र में 15 लोगों की मौत हो गई, वहीं 24 से ज्यादा लोग घायल हो गए. आंधी-तूफान ने पूरे मंडल में जमकर तबाही मचाई. भयंकर तूफान और आंधी का असर ताजमहल पर भी देखने को मिला. ताजमहल के प्रवेशद्वार के दो गुलदस्ता पिलर धाराशाई हो गए. भीमनगरी का मंच भी गिर गया. शाहगंज में मस्जिद की मीनार भी गिरी.

रिपोर्ट के मुताबिक भयंकर आंधी-तूफ़ान में करीब 35 मिलीमीटर बारिश हुई और 40 मिनट तक ओले गिरते रहे. भयंकर तूफान से शहर से लेकर 6देहात तक सैकड़ों पेड़, होर्डिंग, टीनशेड, खंभे उखड़ गए. कई जगह मकान और दीवारें ढह गईं. आगरा आठ, मथुरा में चार और फिरोजाबाद में लोगों की मौत हो गई.

प्रेम की अमर निशानी ताजमहल के दो गेटों की मीनारें गिरने के साथ मुख्य स्मारक को भी नुकसान पहुंचा है. तूफान में दो दर्जन से अधिक लोग जख्मी हुए हैं. बवंडर में करोड़ों रुपए की हानि की भी सूचना है. वहीं, कई इलाके पानी में डूब गए. गेहूं की 80 फीसदी तक फसल नष्ट हो गई.

आगरा मंडल में शाम 7.30 बजे के करीब एकाएक बिजली गडग़ड़ाने के साथ काले बादल घिरने लगे. तूफान इतना तेज था कि चंद पलों में रौद्र रूप धारण कर लिया. लोग संभल पाते, तब तक ओलावृष्टि और भारी बारिश होने लगी. चंद मिनट में ही बवंडर पूरे ब्रज में फैल गया.

बता दें यूपी के मौसम में आए बदलाव और आंधी-तूफान का कहर देखने को मिला. आंधी-तूफान से सूबे में अब तक 35 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. राजस्व विभाग के निर्देश पर आंधी-तूफान से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है. आंधी-तूफान से पीडि़त लोगों को सरकार ने तत्काल मदद मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button