बलौदाबाजार : रायगढ़ में वायु सेना भर्ती रैली का आयोजन मई में
बलौदाबाजार-भाटापारा : जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी दी है कि रायगढ़ में मई 2018 में वायु सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। वायु सेना भर्ती में भाग लेने के लिए ऑनलाईन पंजीकरण अनिवार्य है। ऐसे सभी अविवाहित पुरूष आवेदक जिनकी जन्मतिथि 13 जनवरी 1998 से 2 जनवरी 2002 के बीच हो, इस रैली में भाग ले सकते हैं।
वायु सेना भर्ती में भाग लेने के लिए ऑनलाईन पंजीकरण अनिवार्य है
बलौदा बाजार जिले के युवाओं हेतु निर्धारित तिथि 19 मई 2018 प्रात: 4 बजे निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी ने 12 वीं में किसी भी विषय में केन्द्रीय, राज्यकीय शिक्षा बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त हो एवं न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों व अंग्रेजी में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों सहित उत्तीर्ण किया हो एवं न्यूनतम उंचाई 152.5 होना चाहिए।
वायु सेना भर्ती में भाग लेने के लिए ऑनलाईन पंजीकरण अनिवार्य है
अभ्यर्थी विस्तृत जानकारी वेबसाईट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट इंडियन एयर फोर्स डॉट एनआईसी डॉट इन पर लॉगइन कर या एयर मेन भर्ती कार्यालय 15 वायु सैनिक चयन केन्द्र भोपाल (म.प्र.) से दूरभाष 0755-2661955 एवं जिला रोजगार कार्यालय बलौदा बाजार-भाटापारा के दूरभाष नंबर 07727-222143 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।
बलौदाबाजार : जिला रोजगार कार्यालय में रोजगार मेला का आयोजन 28 को
बलौदाबाजार-भाटापारा : जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी दी है कि 28 अप्रैल 2018 को जिला रोजगार कार्यालय एवं कौशल विकास विभाग के संयुक्त तत्वधान में जिला रोजगार कार्यालय बलौदाबाजार में रोजगार मेला का आयोजन सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 तक किया जाएगा। जिसके लिये रोजगार कार्यालय को 6 नियोजकों से 575 रिक्तियां प्राप्त हुई हैं ।
रोजगार मेला का आयोजन सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 तक किया जाएगा
जिसमें सेल्समेन से संबंधित अभ्यर्थियों के लिए लगभग 12 पद, सुरक्षा सेक्टर में 160 पद, मार्केटिंग के लिए 15 पद, आईटीआई सेक्टर हेतु 175 पद, टीचर के 02 पद सुपरवाईजर हेतु 05, फील्ड आफिसर के 05 पद, अभिकर्ता के 30 पद, होटल मैनेजमेन्ट के 80 पद, सेविंग मशीन आपरेटर हेतु 90 पद तथा सर्विसमेन हेतु 01 पदों की अधिसूचना प्राप्त हुये हैं। जिसमें 5वीं, 8वीं, 10वी, 12वी. स्नातक, स्नातकोत्तर, डीसीए, पीजीडीसीए, डिप्लोमा, डीएड, बीएड आईटीआई एवं अन्य योग्यताधारी उर्तीण आवेदक जिनकी उम्र 18 वर्ष से 45 वर्ष हो कैम्प में उपस्थित हो सकते है
जिनकी उम्र 18 वर्ष से 45 वर्ष हो कैम्प में उपस्थित हो सकते है
वेतन 6500 से 15000 हजार तक पद के अनुसार देय होगा। जिसमे नियोजक अलर्ट सेक्यूरिटी रायपुर, एक्सट्रा अडिनरी स्कूल बलौदाबाजार, यामहा शो रूम बलौदाबाजार, केविन कापोसेषन (आरओर वाटर) बलौदबाजार, मारूती एग्रीकल्चर बलौदाबाजार, वेदान्ता आईएल एंड एफएस स्कील स्कूल कोरबा आदि सम्मिलित हैं। आवेदक समस्त अंक सूची निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र के साथ पेन कार्ड, आधार कार्ड, लायसेंस आदि के साथ तक उपस्थित हो सकते है। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय बलौदाबाजार से एवं दूरभाष नं. 07727-222143 से जानकारी प्राप्त कर सकतें है।