सर्दियों में ऐसे सुखाएं कपड़े, नहीं आएगी बदबू
सर्दियों में : कपड़े सुखाना सबसे मुश्किलों से भरा काम लगता है। इस समय एक तो धूप आपसे आंख-मिचौली खेलती है, वहीं इस मौसम में कपड़ों की भी कई परत पहननी पड़ती है। जो इतने भारी-भरकम होते हैं कि ठीक से सूखने के लिए एक-दो दिन का समय लेते हैं। हालांकि ऐसे में कुछ लोग घर के अंदर कपड़े सुखाना बेहतर समझते हैं, मगर इन्हें जितना मर्जी निचोडक़र फैलाया जाए उनसे बदबू आती है। ऊपर से कमरा भी बिखरा लगता है। तो चलिए आपको बताते हैं सर्दियों में कपड़े सुखाने का नायाब तरीका…
लाइन ड्राइंग से होगी मुश्किलें आसां
सर्दियों या ऐसे भी कपड़े सुखाने का सबसे बढिय़ा तरीका है लाइन ड्राइंग, यानी कपड़ों को रस्सियों पर लाइन से फैलाकर सुखाना। दरअसल इस तरीके से आपके कपड़ों के हर छोर में हवा लगती है, जिस वजह से यह तरीका विदेशों में भी काफी प्रचलित है। हालांकि इस तरीके से कपड़े सुखाते वक्त कुछ जरूरी बातों का ख्याल रखना जरूरी होता है, ताकि कपड़े अच्छे से सूख सकें।
क्या है कपड़े फैलाने का सही तरीका
हमेशा अपने ऊनी कपड़ों के दोनों कोनों पर क्लिप डालकर रस्सी से लटकाएं। ऐसे आमतौर पर हम शर्ट को बीच से फैलाते हैं, जिसकी वजह से बांह अच्छे से सूख नहीं पाती है। इस कारण से जिस दिशा से धूप आती हो, उस तरफ से कपड़ों को लटकाने से वह जल्दी सूखते हैं और हल्के गीले रहने की वजह से जो उनसे बदबू आती है, वह समस्या नहीं होती।
एक ही दिन सारे कपड़े ना धोएं
इसके साथ ही कपड़े जब तक धूप और हवा में अच्छे से ना सूखें, तब तक उनसे फ्रेशनेस नहीं फील होती है। इसीलिए हमेशा कोशिश करें कि अगर आप हर दिन कपड़े ना धो पाएं, तो कम से कम हफ्ते में तीन बार थोड़े-थोड़े कपड़े रूटीन से धोते रहें। आपके ऐसा करने से एक तो धोने के लिए एक समय में कम कपड़े होंगे, वहीं आप उन्हें अच्छे से उलट-पुलट कर सुखा भी पाएंगी।
क्या है रस्सी बांधने का सही तरीका
कपड़े सुखाने के लिए रस्सी या तार किस तरह से बांधी गई है इस पर भी काफी कुछ निर्भर करता है। इसीलिए अगर आपके पास लंबाई में जगह मौजूद नहीं है तो रस्सियों को एक-दूसरे के पीछे भी बांध सकते हैं। हालांकि, ऐसे में इस बात का ख्याल रखें कि दो रस्सियों के बीच ज्यादा जगह मौजूद हो, ताकि कपड़ों को ज्यादा से ज्यादा हवा और धूप मिल सके।
सबसे पहले जरूर करें ये काम
हमेशा कपड़ों को बाहर फैलाने से पहले उसे अच्छे से निचोड़ लें या मशीन में ड्राई वॉश भी कर सकती हैं। अगर आप हाथों से चादर जैसे लंबे कपड़ों को निचोड़ती हैं तो दोनों छोर से उल्टी दिशा में मोडक़र उनका पानी निकाल लें, हालांकि आपको इस काम में किसी की मदद लेनी पड़ेगी। अगर कोई साथ ना हो तो चादर के एक छोर को खंबे या रेलिंग से मजबूती से बांधकर भी निचोड़ सकती हैं। ऐसे वॉशिंग मशीन है तो बेहतर होगा कि आप उसे दो बार स्पिन करें और फिर बाहर फैलाएं।
शाम को कपड़ों के लिए करें ये काम
आखिर में जब दिनभर आपके कपड़े रस्सी पर लटके हल्के सुख जाएं तो उन्हें घर ले आएं, ताकि रात में पड़ती ओस से फिर वह गीले न हों। हालांकि अभी फिलहाल हो सकता है कुछ कपड़े भले ही आपको छूने में ठंडे और गीले लगें, लेकिन अगर वह हल्के महसूस हो रहे हैं तो समझिए वे सूख गए हैं। अब आपको बस उन्हें रातभर घर के अंदर फैलाए रखना है, ताकि कमरे की गर्मी से वह सुबह तक अच्छे से सूख जाएं।