देशबड़ी खबरें

ट्रंप के रास्ते की सभी पान दुकानें सील, गाय-कुत्ते भी हटाए जाएंगे

गुजरात,(Fourth Eye News)अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए गुजरात के अहमदाबाद को खास तौर पर सजाया जा रहा है, यहां उनके दौरे को लेकर विशेष तैयारियां चल रही हैं, तीन घंटे के दौरे के दौरान ट्रंप को अहमदाबाद साफ और सुंदर लगे इसके लिए हर संभव कोशिश की जा रही हैं.

पहले यह बात सामने आई थी कि ट्रंप के रास्ते में पड़ने वाली झुग्गियों को छिपाने के लिए दीवारें खड़ी की जा रही हैं, अब खबर आ रही है कि ट्रंप के रास्ते में कुत्ते, नीलगाय न आएं इसके लिए भी खास ध्यान रखा जा रहा है. इतना ही नहीं पान की दुकानों तक को सील कर दिया गया है, ताकि लोग दीवारों को लाल न कर दें।

दरअसल साल 2015 जब अमेरिका के मंत्री जॉन कैरी वाइब्रैंट गुजरात के कार्यक्रम में हिस्सा लेकर वापस एयरपोर्ट जा रहे थे। लेकिन रास्ते में उनकी गाड़ी के सामने एक कुत्ता आ गया, जिससे गाड़ी टकरा भी गई। इसबार ऐसी शर्मिंदगी ना हो इसका ध्यान रखा जा रहा है। गुजरात सरकार ने पशुपालन विभाग ने इसके लिए सोमवार को विशेष बैठक बुलाई है। इसमें कुत्तों को वीवीआईपी रूट से करीब 5 दिनों तक कैसे दूर रखा जाए, इसकी प्लानिंग होगी।

आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप करीब 3 घंटे गुजरात में रुकेंगे। इस दौरे के लिए गुजरात सरकार करीब 100 करोड़ रुपये खर्च कर रही है। अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप 24-25 फरवरी को भारत आ रहे हैं। अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में भी अमेरिका में हुए ‘हाउडी मोदी’ की तरह मेगा इवेंट की तैयारियां की जा रही हैं। इसकी कार-पार्किंग में 3000 कारों और 10,000 दुपहिया की पार्किंग क्षमता है। यहां पावर जनरेटर भी लगाया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button