मेरे लाइफ के सारे फैसले सही थे, क्यों फराह को गले लगाकर रोने लगी मलाइका ?
बॉलीवुड की फैशन डीवा मलाइका अरोड़ा इन दिनों अपने अपकमिंग शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ को लेकर जबरदस्त चर्चा में हैं। मलाइका के शो को लेकर उनके फैन काफी एक्साइटेड हैं। अपने इस शो को लेकर एक्ट्रेस खासी चर्चा में हैं, क्योंकि इसमें वह अपनी प्रोफेशनल लाइफ ही नहीं पर्सनल लाइफ पर भी चर्चा करती नजर आएगी। मलाइका अरोड़ा ने कुछ दिनों पहले ही अपने टॉक शो का ऐलान किया था। उसने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने शो का टीजर जारी कर फैंस को इसकी जानकारी दी थी। अब शो का प्रोमो भी आ गया है, जिसमें मलाइका फराह खान और करीना कपूर खान के साथ नजर आई। वीडियों में वह फराह से अपनी पर्सनल लाइफ पर बात करते हुए इमोशनल होती भी दिखाई दी।
वह फराह से बात करते हुए कहती हैं- ‘दुनिया बकवास बातें करना जानती है।’ इसके बाद करीना आती हैं और कहती हैं- ‘वो फनी है, खूबसूरत है। मलाइका एक रॉक सॉलिड है।’ फिर मलाइका अपने हाथों में माइक पकड़े नजर आईं और बोलीं- ‘मैंने मूव ऑन कर लिया, मेरे एक्स ने मूव ऑन कर लिया। आप सब कब मूव ऑन करेंगे।’ मलाइका का अंदाज देख वहां बैठे सभी लोग हूटिंग करने लगते हैं। इसके बाद वह रोते हुए फराह से कहती हैं- ‘मैंने अपनी लाइफ में जो भी फैसले लिए, सब सही थे।’ जवाब में फराह कहती हैं- ‘तुम रोते हुए भी बेहद खूबसूरत लगती हो।’