आमानाका इलाके के हत्याकांड का खुलासा,भिलाई-3 में पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी

रायपुर। थाना आमानाका इलाके के श्विाजीनगर डबरापारा में रविवार को हुए मर्डर के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सोमवार को मामले का खुलासा किया गया। आरोपी ने धारदार हथियार से घटना को अंजाम दिया था। दोनों के बीच रंजिश हत्या का कारण बनी।
पुलिस के मुताबिक आरोपी रितिक सोना (19 साल) निवासी शिवाजी नगर डबरीपारा थाना आमानाका रायपुर है।आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार जब्त किया गया है। आरोपी के खिलाफ थाना आमानाका में धारा 302 आईपीसी के तहत कार्रवाई की गई। घटना के संबंध में मृतक के पिता निर्मल ताण्डी ने थाना आमानाका में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मृतक डबरापारा शिवाजी नगर का निवासी था। मृतक के पिता ने पुलिस को बताया था कि वह अपने लड़के रिंकू उर्फ खुचखुच के साथ रहता है।
12 सितंबर को रात्रि करीब पौने नौ बजे अपने घर के बाहर बैठा था। उसका लड़का खुचखुच घर के सामने डांस कर रहा था। उसी समय मोहल्ले का रितिक सोना वहां आया और उसके लड़के के साथ झगड़ा करने लगा। बेटे को जमीन में पटक दिया और अपने पास रखे धारदार हथियार से उसके सीने और पेट में वार किया। बीच बचाव करते समय रितिक सोना ने मृतक के पिता को पत्थर से मारा और भाग गया। मौके पर ही मौत हो चुकी थी। मामले की शिकायत पर साइबर सेल और थाना आमानाका की संयुक्त टीम ने घटना आरोपी की तलाश शुरू की। टीम के सदस्यों ने आरोपी के छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार रेड की। आरोपी की उपस्थिति भिलाई -3 में पता चली। पुलिस टीम ने आरोपी रितिक सोना को भिलाई – 3 स्थित सिरसा गेट पास गिरफ्तार किया।