छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
अम्बिकापुर: मैनपाट महोत्सव से लौटते वक्त घाट पर पलटी बस, 25 छात्राएं घायल, 3 की हालत नाज़ुक

अंबिकापुर, (Fourth Eye News) मैनपाट महोत्सव के समापन समारोह से वापस लौट रही सिटी बस घाट में टर्निंग काटते समय बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में करीब 25 छात्राएं घायल हुई हैं, जिनमें तीन की हालत गंभीर है। सभी घायलों को एम्बुलेंस व अन्य वाहनों से अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
दरअसल मैनपाट महोत्सव में शामिल होने के बाद कॉलेज की छात्राएं वापस लौट रहीं थी, इसी दौरान घाट पर ये हादसा हो गया। सभी छात्राओं को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। कलेक्टर और एसपी ने मौके पर पहुंच घायल छात्राओं से हालचाल पूछा, और डॉक्टरों को उचित उपचार का निर्देश दिया है।