Amit Shah ने किया ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन, शाह ने कही ये बाते…
देश में कोरोना के बढ़ते मरीजों के बीच ऑक्सीजन की किल्लत बहुत ज्यादा हो गई है। हालात इतने बदतर हैं कि सुप्रीम कोर्ट को इस मुद्दे पर स्वतः संज्ञान लेना पड़ा। ऑक्सीजन की किल्लत के मद्देनजर गुजरात के गांधीनगर में एक ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया गया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गांधीनगर के कोलवाड़ा गांव के आयुर्वेदिक अस्पताल में एक ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पीएम केयर्स फंड के तहत देश में ऑक्सीजन की सप्लाई के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया गया है। इसी अभियान के तहत गुजरात में 11 नए पीएसए ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे। गुजरात में ऑक्सीजन की जितनी अतिरिक्त मात्रा का उत्पादन किया जाएगा, वो दूसरे राज्यों में बंटेगा।
ये खबर भी पढ़ें – कोरोना वायरस अब माउंट एवरेस्ट में भी पहुंचा गया, पर्वतारोही हुआ कोरोना पॉजिटिव