छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

जेसीसीजे की घोषणा : अमित जोगी ने कहा- छत्तीसगढ़ महतारी की निस्वार्थ सेवा करने वालों का ‘अजीत जोगी पदक’ से प्रतिवर्ष किया जाएगा सम्मान

रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने रविवार को छत्तीसगढ़ राज्य के 21वें राज्य स्थापना की पूर्व संध्या घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि हमारी पार्टी प्रतिवर्ष छत्तीसगढ़ महतारी की निस्वार्थ सेवा करने वाले समर्पित और संघर्षशील शख्सियतों को पार्टी की सर्वोच्च सम्मान “अजीत जोगी पदक” से सम्मानित करेगी।
अमित जोगी ने कहा इस वर्ष प्रथम “अजीत जोगी पदक” से डॉक्टर हरिदास भारद्वाज (SC-सराईपाली/ बिलाईगढ़),

  • रामसिंह अग्रवाल (Gen-कोरबा),
  • गीतांजली पटेल (OBC-चंद्रपुर),
  • डॉक्टर ओमप्रकाश देवांगन (OBC-रायपुर),
  • नवनीत चाँद (M-जगदलपुर),
  • रामशंकर राय (OBC-मरवाही),
  • दानिश रफ़ीक (M-सरगुज़ा),
  • गीता नेताम (ST/W-पाली),
  • रुकमणि साहू (OBC/W-अभनपुर),
  • संतोषी रात्रे (SC/W-जांजगीर),
  • विष्णु लोधी (OBC-डोंगरगाँव),
  • प्रदीप साहू (OBC-रायपुर),
  • डॉक्टर अनामिका पाल (OBC/W-बसना),
  • नवीन अग्रवाल (Gen-डोंगरगढ़),
  • अधिवक्ता आशीष उपाध्याय (Gen-रायगढ़),
  • इंजिनीयर शमशुल आलम (M-राजनांदगांव नगर),
  • आदित्य डेविड (M/OBC-मनेंद्रगढ़),
  • अश्विनी यदु (OBC-पंडरिया),
  • ईश्वर उपाध्याय (Gen-जामुल),
  • नीतू उईके (ST/W-बिरगाँव),
  • भारत कश्यप (ST-चित्रकोट) को सम्मानित किया जाता है।
    अमित जोगी ने कहा है कि इन सभी ने विषम परिस्थितियों में अपेक्षा से अधिक निस्वार्थ भावना से छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा करके स्वर्गीय अजीत जोगी के “छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया” को साकार करने में अनुकरणीय भूमिका निभाई है। अमित जोगी ने पार्टी की ओर से सभी का आभार प्रकट किया है।

ये खबर भी पढे- राजधानी में बालिका के साथ सामूहिक दुष्‍कर्म, तीन युवक चढ़े पुलिस के हत्थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button