
रायपुर। थाना पुरानी बस्ती क्षेत्र में एक बार फिर हिस्ट्रीशीटर और उसके साथियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। मामला एक कारोबारी से जबरन पैसे वसूलने, धमकी देने और कर्जा अधिनियम के उल्लंघन से जुड़ा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर निवासी कारोबारी गजानंद सिंह ने पुरानी बस्ती थाने में शिकायत दर्ज कराई कि आरोपी रोहित तोमर, दिव्यांश सिंह तोमर, आकाश मिश्रा और योगेश सिन्हा ने उन्हें जान से मारने की धमकी देकर जबरन 50 लाख 51 हजार रुपए वसूले हैं।
गजानंद सिंह ने बताया कि आरोपी पहले उन्हें 15 लाख रुपए का कर्ज देकर उसका कोरा चेक, स्टांप पेपर और खेती की जमीन के दस्तावेज अपने पास रख लिए। इसके बाद गाली-गलौज करते हुए ब्याज के नाम पर भारी रकम की मांग की गई और लगातार धमकियां दी जाती रहीं।
पीड़ित ने पुलिस को वह पेन ड्राइव और दस्तावेज भी सौंपे हैं, जिनमें धमकी और बातचीत की रिकॉर्डिंग शामिल है।
FIR में ये धाराएं दर्ज
पुरानी बस्ती थाना में अपराध क्रमांक 253/2025 के तहत भारतीय दंड संहिता की धारा 294, 506, 384, 34 और छत्तीसगढ़ ऋणियों का संरक्षण अधिनियम 1937 की धारा 4 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
दो थानों में अब तक 6 FIR
इससे पहले भी आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग थानों में पांच मामले दर्ज हैं। यह छठी एफआईआर है। पुलिस के अनुसार, आरोपी दिव्यांश सिंह पहले से ही न्यायिक रिमांड पर है और केंद्रीय जेल रायपुर में बंद है। बाकी आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है।
जांच में खुलासा
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी एक संगठित गिरोह की तरह काम कर रहे थे और खुद को कलेक्शन एजेंट बताकर लोगों को डराकर पैसा वसूलते थे।
थाना पुरानी बस्ती पुलिस कर रही विवेचना
मामले की विवेचना पुरानी बस्ती थाना पुलिस कर रही है और फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।