विशेष विमान से वर्ल्ड कप फाइनल देखने पहुंचे अनुष्का
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को फाइनल मुकाबला होने जा रहा है, और इसके लिए अनुष्का शर्मा काफी एक्साइटेड हैं क्योंकि वे वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में पति विराट कोहली को सपोर्ट करने स्टेडियम में जरूर मौजूद रहना चाहती हैं । इसी बीच अनुष्का के बारे में सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें हो रही हैं, उनके आउट फिट को लेकर उनके प्रेग्नेंट होने की खबरें भी जोर शोल से की जा रही हैं, तो वहीं अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे शेयर करते हुए बताया जा रहा है कि वह प्राइवेट जेट से अहमदाबाद पहुंच गई हैं।
इस वीडियो को अनुष्का के फैन क्लब ने शेयर किया है। वीडियो में पहले नैनी के साथ वामिका नजर आई हैं। हालांकि वामिका के चेहरे को छिपाया हुआ है। इसके साथ प्राइवेट प्लेन से अनुष्का उतरती हैं और वह पाइलेट से बात करते हुए गाड़ी में बैठने जाती हैं। अनुष्का ने इस दौरान व्हाइट सूट पहना है। वीडियो देखकर फैंस कमेंट कर रहे हैं कि इसमें एक्ट्रेस का बार-बार हाथ रखना पेट के सामने से लग रहा है कि वह प्रेग्नेंट हैं। हालांकि ये वीडियो नया है या पुराना इसका कोई कन्फर्मेशन नहीं है। लेकिन इस बीच एक बड़ा मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जाएगा, और इसमें किसकी जीत होगी अपनी राय भी आप कमेंट जरूर करें ।