रायपुर : पंडरी थाना क्षेत्र के आदर्श नगर ओम शांति स्कूल के पास परसों रात चाकूबाजी कर हत्या का प्रयास करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने धरदबोचा। ज्ञात हो कि हमलावरों ने पुरानी रंजिश के चलते बीच-बचाव करने वाले एक युवक के पेट में चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया था, वहीं दो अन्य को भी बुरी तरह से घायल कर दिया था।
पंडरी थाना पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चाकूबाजी करने वाले आरोपी युवकों की लगातार पतासाजी की जा रही थी। इसी दौरान आज सुबह मुखबीर की सूचना पर आरोपी पप्पू साहू उर्फ अब्दुल्ला पिता हीरालाल साहू 18 वर्ष के घर में औचक दबिश दी गई। आरोपी यहां घर में ही छिपा बैठा था। उससे हुई पूछताछ के बाद तत्काल दूसरे आरोपी धर्मेन्द्र धीवर उर्फ रज्जू पिता स्व. थानू राम धीवर 20 वर्ष के घर में दबिश दी गई। धर्मेन्द्र धीवर भी अपने ही घर में छिपा मिल गया।
आरोपियों को थाना लाकर पूछताछ की गई तो पता चला कि चाकूबाजी में सहयोग करने वाले उसके दो नाबालिग मित्र भी अपने-अपने घरों में छिपे हैं। इस पर पुलिस ने 16 वर्षीय दो नाबालिगों को भी हिरासत में लिया है। ज्ञात हो कि परसों रात प्रार्थी कैलाश कुमार भारती पिता जोहन भारती 17 वर्ष सतनामी मोहल्ला मोवा व उसके बुआ के लडक़े राहुल भारती पर पुरानी रंजिश के चलते आरोपी पप्पु साहू उर्फ अब्दुल्ला तथा नकली उर्फ प्रमोद महानंद आदि ने मिलकर रास्ता रोक लिया तथा चाकूमारकर घायल कर दिया। इस बीच एक अन्य युवक छविलाल मांडले ने बीच-बचाव किया तो आरोपियों उन्हें भी चाकू मारकर घायल कर दिया। बुरी तरह से जख्मी युवकों को मौके पर तडफ़ता देख आरोपी वहां से भाग निकले थे।