
जगदलपुर : प्रदेश में अगली सरकार बनाने की प्रक्रिया की अंतिम कड़ी मतगणना की ओर अब प्रत्याशियों सहित लोगों की निगाहें लगी हुई हैं। अगली 11 दिसंबर को मतगणना संभावित रूप से 17 चक्रों में हो सकती है। इसके लिए पूरी तैयारियां की जा रही हैं और धरमपुरा स्थित महिला तकनिकी महाविद्यालय में सबसे ऊपर की मंजिल पर मतगणना का कार्यक्रम संपन्न होगा।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में अभी तक तीन विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं। पूर्व की अपेक्षा मतगणना के लिए इस बार थोड़ी विशेष तैयारियां की जा रही है। पूर्व में दो-दो कक्षों में प्रत्येक विधानसभा के वोटों की गिनती होती थी, लेकिन इस बार एक विधानसभा के एक ही कक्ष में गिनती होगी। मतगणना के लिए करीब 300 कर्मचारियों व अधिकारियों की सेवा ली जायेगी।
गणना के पूर्व प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में प्राप्त हुए डाक मत पत्रों की गिनती होगी। उसके बाद पूरी गिनती होने के बाद ही परिणाम की घोषणा की जायेगी।