यात्रा की कलम से अरुणाचल: अनुभव, संस्कृति और प्रकृति का दस्तावेज

रायपुर। विधानसभा परिसर में एक साहित्यिक और संवादपूर्ण क्षण तब साक्षी बना, जब पत्रकार दीर्घा सलाहकार समिति की अरुणाचल प्रदेश यात्रा पर आधारित यात्रा-वृत्तांत “मेरी नज़र से अरुणाचल प्रदेश” का विमोचन किया गया। इस पुस्तक के लेखक और बीएसटीवी के राज्य संपादक डॉ. अवधेश मिश्रा हैं।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि यात्राएँ जीवन को नई दृष्टि देती हैं। वे न केवल तनाव से मुक्ति दिलाती हैं, बल्कि विचारों को भी विस्तार देती हैं। उन्होंने साझा किया कि यात्रा-वृत्तांत पढ़ने की उनकी रुचि प्रसिद्ध घुमक्कड़ लेखक राहुल सांकृत्यायन को पढ़ने से विकसित हुई। यात्रा साहित्य के माध्यम से पाठक घर बैठे विभिन्न क्षेत्रों के भूगोल, संस्कृति और जीवनशैली से परिचित हो पाते हैं।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इसे पत्रकारिता और साहित्य के लिए प्रेरक क्षण बताया। उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश जैसे सुंदर और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध राज्य के अनुभवों को लेखन के ज़रिये जन-जन तक पहुँचाना प्रशंसनीय प्रयास है। उन्होंने नॉर्थ ईस्ट के विकास में नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन का उल्लेख करते हुए कहा कि यह पुस्तक भावी यात्रियों के लिए एक उपयोगी मार्गदर्शक बनेगी।
कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव, विधायक धरमलाल कौशिक, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार पंकज झा, छत्तीसगढ़ साहित्य परिषद के अध्यक्ष शशांक शर्मा सहित बड़ी संख्या में पत्रकार और प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।




