सीएम की कुर्सी जाते ही यज्ञ करते नजर आए कमलनाथ, आखिर वजह क्या है ?
भोपाल: (Fourth Eye News) हाल ही में मध्यप्रदेश की राजनीतिक में भारी उथल-पुथल के बाद आखिरकार पूर्व सीएम कमलनाथ को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी और अब वे सेल्फ क्वारंटाइन में हैं. इस दौरान वे अपने घर पर रामनवमी की पूजा करते नजर आ रहे हैं.
पूर्व सीएम कमलनाथ ने इस दौरान यज्ञ भी कर रहे हैं, उन्होने यज्ञ की तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा.
“प्रदेश के कल्याण के लिये हवन-पूजन, आज प्रदेश की जनता के उत्तम स्वास्थ्य एवं सम्पूर्ण कल्याण की कामना के साथ पूजन किया। सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयाः”
प्रदेश के कल्याण के लिये हवन-पूजन,
आज प्रदेश की जनता के उत्तम स्वास्थ्य एवं सम्पूर्ण कल्याण की कामना के साथ पूजन किया।
सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयाः pic.twitter.com/BXp1tXdghd
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) April 2, 2020
दरअसल पिछले दिनों सिंधिया गुट के विद्रोह करने की वजह से कमलनाथ को सीएम की कुर्सी छोडनी पड़ी थी, क्योंकि सिंधिया गुट के 22 विधायक और मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया था. जिससे कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गई और उन्हें अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी.
वहीं मुख्यमंत्री के रूप में उनकी आखिरी प्रेस कांफ्रेंस में एक पत्रकार कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, जिसके बाद उस प्रेस कांफ्रेंस में शामिल सभी लोगों को सेल्फ क्वारंटाइन रहने की सलाह, मप्र सरकार के द्वारा दी गई है.