“क्रिकेट की निष्ठा पर वार: बांग्लादेश बोर्ड ने मैच फिक्सिंग करने वाले बल्लेबाज पर 5 साल का बैन लगाने की सख्त सिफारिश”

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने क्रिकेट की पवित्रता और खेल की आत्मा को बचाने के लिए कड़ा रुख अपनाया है। मैच फिक्सिंग के आरोप में ढाका प्रीमियर लीग के एक बल्लेबाज मिन्हाजुल अबेदीन सब्बीर के खिलाफ एंटी करप्शन यूनिट (एसीयू) ने कम से कम पांच साल का प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की है।
इस मामले की जांच अप्रैल महीने में शुरू हुई थी, जब शाइनपुकुर क्रिकेट क्लब और गुलशन क्रिकेट के बीच खेले गए विवादित डीपीएल मैच के दौरान संदिग्ध घटनाएं सामने आईं। मैच के 36वें ओवर में ओपनर रहीम अहमद का अजीबोगरीब स्टंप आउट होना और 44वें ओवर में सब्बीर का क्रीज से बाहर निकल कर स्टंपिंग कराए जाना एसीयू की जांच का केंद्र बना।
एसीयू की रिपोर्ट में कहा गया है कि सब्बीर ने संदिग्ध सट्टेबाजों से संपर्क किया और इस संपर्क की सूचना देने में विफल रहे, जिससे बीसीबी की भ्रष्टाचार विरोधी नियमों का उल्लंघन हुआ है। इस गंभीर आरोप के कारण, बोर्ड ने सब्बीर को क्रिकेट से दूर रखने के लिए सख्त कार्रवाई की सिफारिश की है, जिसमें 8 से 10 साल तक का प्रतिबंध भी संभावित है।
इस कदम से बीसीबी ने साफ कर दिया है कि क्रिकेट की पवित्रता से समझौता करने वालों के लिए कोई जगह नहीं है। एंटी करप्शन कोर्ट में चल रहे मामले में अब सब्बीर की सजा तय की जाएगी।