ऑस्ट्रेलियन शख्स ने टीम इंडिया से मिलवाने के नाम पर फैंस से लाखों रुपये की धोखाधड़ी की है.
सिडनी: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट खेल रही है. वनडे सीरीज जहां ऑस्ट्रेलिया के नाम रही, तो वहीं टी20 सीरीज पर भारत ने कब्जा किया और अब टेस्ट सीरीज फिलहाल बराबरी पर है. क्रिकेट से इतर ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम से मिलवाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है.
दरअसल, एक ऑस्ट्रेलियाई शख्स ने सिडनी में ‘डिनर स्कैम’ को अंजाम दिया है. इस शातिर शख्स ने टीम इंडिया से मिलवाने के नाम पर फैंस से लाखों रुपये की धोखाधड़ी की है. हालांकि, ये अब पुलिस के हत्थे चढ़ गया है.
इस ऑस्ट्रेलियाई शख्स ने सिडनी में फैंस से वादा किया कि वह 5 जनवरी की शाम को टीम इंडिया के खिलाड़ियों से ‘MANJIT’s WHARF’ नाम के रेस्टोरेंट में मिलवाएगा और फैंस को खिलाड़ियों के साथ खाना खाने का मौका भी मिलेगा. इसके एवज में वह हर एक फैन को 550 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर यानी करीब 31000 रुपए की टिकट भी बेचने लगा.