छत्तीसगढ़रायपुर

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कोण्डागांव में जागरूकता कार्यक्रम, बालिकाओं के अधिकारों और स्वास्थ्य पर हुआ मंथन

रायपुर। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कोण्डागांव स्थित संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में बालिकाओं के अधिकारों, स्वास्थ्य, और शिक्षा के महत्व पर चर्चा हुई। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक और शैक्षिक गतिविधियों के माध्यम से बालिका सशक्तिकरण का संदेश दिया। इस आयोजन ने बालिकाओं के अधिकारों, स्वास्थ्य, और शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जो बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है।

कार्यक्रम की शुरुआत पोस्टर प्रजेंटेशन, निबंध लेखन और कविता पाठ से हुई, जिसमें छात्रों ने बालिका शिक्षा, स्वास्थ्य, लिंग जांच और कन्या भ्रूण हत्या जैसी गंभीर समस्याओं को उजागर किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. के. सिंह ने बालिकाओं को हार्माेनल परिवर्तन, सिकल सेल और एनीमिया जैसी स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने साफ-सफाई और स्वच्छता बनाए रखने पर जोर देते हुए स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता को प्राथमिकता दी।

कक्षा नवमी की छात्राओं रीतू नाग और कुलेश्वरी नेताम ने बालिका दिवस के महत्व को पोस्टर प्रजेंटेशन के माध्यम से प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत किया। वहीं, कक्षा आठवीं की छात्राओं लखनदई मरकाम, लच्छनतीन नेताम और काजल नेताम ने अपने निबंधों में बालिकाओं की शिक्षा और स्वास्थ्य पर विचार व्यक्त किए। छात्रा छाया मरकाम ने बालिका दिवस पर एक प्रेरणादायक कविता प्रस्तुत की, जिसे सभी ने सराहा।

कार्यक्रम के दौरान छात्रावास की 250 बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें 161 मामलों में सिकल सेल और एनीमिया की जांच की गई। इनमें 5 एनीमिया और 16 सिकल सेल के पॉजिटिव मामले सामने आए। बालिकाओं के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए डॉ. सिंह ने सभी को निःशुल्क सैनिटरी पैड वितरित किए। सुश्री नीतू कर्माकर ने माहवारी से संबंधित बीमारियों और स्वच्छता पर चर्चा की, जबकि पिरामल स्वास्थ्य के श्री शशी बरमन ने विद्यार्थियों को टी.बी. के लक्षण, जांच और उपचार के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में डॉ. हरेन्द्र बघेल, महामारी विशेषज्ञ श्री झम्मनलाल वर्मा, और अन्य अधिकारियों ने भी भाग लिया। प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button