नईदिल्ली : फ्रांस के राष्ट्रपति मार्च में करेंगे भारत दौरा
नईदिल्ली : फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों अगले महीने भारत की यात्रा पर आ रहे हैं और इस दौरान भारत और फ्रांस के बीच महाराष्ट्र स्थित जैतापुर न्यूक्लियर प्लांट प्रोजोक्ट को गति प्रदान करने के लिए समझौता ढांचे पर हस्ताक्षर होने की संभावना हैआधिकारिक सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है.
इस परियोजना के तहत छह रिएक्टरों का निर्माण किया जाएगा जिसमें से प्रत्येक की क्षमता 1650 मेगावाट होगी.
फ्रांसिसी पक्ष के अनुसार, इस समझौते की शर्तो के बारे में निर्णय करने के लिये दोनों देशों के बीच बातचीत चल रही है
हालांकि, यह एक सामान्य समझौता ढांचा (जीएफए) नहीं हो सकता है जिसमें लागत और तकनीकी पहलुओं आदि का ब्यौरा होता है.
भारत सरकार के एक अधिकारी ने नाम नहीं उजागर करने की शर्त पर बताया कि फ्रांस की कंपनी ईडीएफ और भारतीय परमाणु ऊर्जा निगम (एनपीसीआईएल) के बीच समझौते पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है, लेकिन यह अंतिम सामान्य समझौता ढांचा नहीं होगा. दोनों पक्षों को अभी इस परियोजना के महत्वपूर्ण आयामों को अंतिम रूप देना है.