
बलौदाबाजार-भाटापारा : जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी दी हैं कि रायगढ़ में मई 2018 में वायु सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। ऐसे सभी अविवाहित पुरूष आवेदक जिनकी जन्मतिथि 13 जनवरी 1998 से 02 जनवरी 2002 के बीच हो रैली में भाग ले सकते है। बलौदबाजार जिले के युवाओं के लिए 19 मई 2018 सुबह 4 बजे निर्धारित की गई है। उक्त रैली में 12 वीं, केन्द्रीय एवं राज्य शिक्षा बोर्ड में 50 प्रतिशत अंक व अंग्रेजी में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों सहित उत्तीर्ण होना, न्यूनतम ऊंचाई 152.5 से.मी.होना अनिवार्य है।
रायगढ़ में मई 2018 में वायु सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा
चयन प्रकिया के तहत शारीरिक परीक्षण(फिजिकल फिटनेस टेस्ट(पी.एफ.टी.) परीक्षा ग्रुप में 1.6 कि.मी. दौड शामिल है, जो 5 मिनट 40 सेकंड में पूरी करनी होगी। फिजिकल फिटनेस टेस्ट पास करने वाले सभी अभ्यार्थियों को उसी दिन लिखित परीक्षा देनी होगी। अभ्यर्थियों को अपने साथ 10 पासपोर्ट आकार की रंगीन नवीनतम फोटो, दो सफेद रंग के लिफाफा, 10वीं, 12वीं कक्षा की मूल प्रमाण पत्र सह अंकसूची जिन अभ्यर्थियों को 12वीं अंकसूची प्राप्त न हो तो वे ऑनलाइन रिजल्ट की प्रति
फिजिकल फिटनेस टेस्ट पास करने वाले सभी अभ्यार्थियों को उसी दिन लिखित परीक्षा देनी होगी
स्कूल प्राचार्य से प्रमाणित, एनसीसी प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र का मूल प्रति एवं स्वयं सत्यापित कापी अनिवार्य रूप लाना होगा। विस्तृत जानकारी वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट इंडियन एयर फोर्स डॉट एनआईसी डॉट इन या एयर मेन भर्ती कार्यालय, 15 वायु सैनिक चयन केन्द्र, भोपाल (म.प्र.) से दूरभाष न.0755-2661955 एवं जिला रोजगार अधिकारी बलौदाबाजार-भाटापारा (छ.ग.)दूरभाष न. 07727-222143 से प्राप्त की जा सकती है।