छत्तीसगढ़

लूट और जानलेवा हमला करने के आरोपी को बालको पुलिस ने किया 24 के घंटे भीतर गिरफ्तार

कोरबा। प्रार्थी चंद्रभान सिंह बिंझवार उम्र 23 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि परिचित की लड़की के साथ काॅफी पाईंट जंगल पहाड़ घुमने गया था। जहाॅ घुमने के बाद वापस आते समय ग्राम केशलपुर के मेन रोड पास पिकनिक मनाने गये थे। वापसी के समय आरोपी परदेशी चौहान ने प्राथी और लड़की को रोककर धमकाने लगा। और अपने पास रखे मिर्च पावडर को प्रार्थी के आंखों में डालने का प्रयास करने लगा जिस पर प्रार्थी द्वारा उसका हाथ हटा देने पर आरोपी द्वारा अपने पास रखे चाकू से इसके गले के बाॅये तरफ दो बार वार कर इसके हथेली पर दांत से काट कर घायल कर दिया तथा इसकी परिचित की लड़की से उसका बैग को छीन कर भाग गया। जिसमें मार्कशींट व 500 रूपये था। प्रार्थी घायल अवस्था में जिला अस्पताल जाकर इलाज कराया और पिता को घटना की जानकारी दिया। कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान आसपास के क्षेत्र में पतासाजी करने पर पता चला की कुछ दिन पूर्व आरोपी परदेशी जेल से छुटकर क्षेत्र में आया है।

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल को अवगत कराया गया जिनके द्वारा मामले की गंभीरता को देखते व क्षेत्र में इस प्रकार की घटना न हो इसके लिये तत्काल कार्यवाही करने निर्देश पर अभिषेक वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा, योगेश साहू नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी विजय चेलक द्वारा टीम गठित कर आरोपी को गिरफ्तारी हेतु मुखबीर तैनात किया गया, मुखबीर की सूचना पर अरोपी परदेसी चौहान के निवास स्थान दोंदरो में रेड कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से चाकू व 500 रूपये की नोट जब्त कर आरोपी रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया।

आरोपी को पकड़ने में निरीक्षक विजय चेलक, सहा.उप.निरी. राजेन्द्र राठौर, आर. 826 संजीव सिंह, आर. 514 अनिल साहू, आर. 779 हरीश मरावी, आर. 262 रोहित पाटले की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button