सूरज की किरणों से रोशन हुआ बलौदाबाजार, मुफ्त बिजली से खुशहाल हुए घर

रायपुर। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना ने बलौदाबाजार के कई घरों में उम्मीद की नई किरण जगाई है। अब सूरज की रौशनी सिर्फ दिन नहीं, रात भी चमका रही है।
पंचशील नगर के निवासी सुबोध वर्मा की कहानी कुछ खास है। इंस्टाग्राम पर मिली जानकारी से प्रेरित होकर उन्होंने इस योजना के तहत अपने घर में सोलर सिस्टम लगवाया। नतीजा? हर महीने का बिजली बिल जो सिरदर्द बना हुआ था, अब बीते दिनों की बात हो गई है।
सुबोध बताते हैं – “पहले हर महीने बिजली का बिल सोचने पर मजबूर करता था। अब जुलाई से घर में सोलर सिस्टम लगने के बाद राहत ही राहत है। घर का हर कोना रोशन है, और जेब भी हल्की नहीं हो रही!”
इस योजना की खास बात है – केंद्र और राज्य सरकार की सब्सिडी, आसान आवेदन प्रक्रिया और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का संदेश।
जिले के सैकड़ों लोग इस पहल से जुड़ रहे हैं और ऊर्जा आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहे हैं। ना सिर्फ घर रोशन हो रहे हैं, बल्कि जीवन में भी उजाला भर रहा है।