पुडुचेरी : भाजपा विधायकों को विधानसभा में घुसने से रोका, हंगामा

पुडुचेरी : पुडुचेरी में तीन मनोनीत विधायकों वी सामिनाथन, केजी शंकर और एस सेल्वा गणपति ने विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया। इन विधायकों ने आरोप लगाया कि विधानसभा अध्यक्ष ने उनको सदन में नहीं जाने दिया। बता दें कि इन विधायकों के मनोनयन पर कांग्रेस पार्टी की ओर से आपत्ति दर्ज कराई जाती रही है।
विधायकों ने कहा, अब फैसला आ चुका है और स्पष्ट हो चुका है कि हमारा नॉमिनेशन संवैधानिक दायरे के अंदर रहकर ही किया गया है। अब हमें विधानसभा में जाने का हक है। विधानसभा अध्यक्ष अनुभवी नेता हैं और फैसले के बारे में जानते भी हैं लेकिन वह अपने हिसाब से काम कर रहे हैं।
इस पर जवाब देते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, मामले पर मुझे भी सुना जाना चाहिए। जो याचिका दायर की गई थी, उसमें ना तो मेरी बात सुनी गई और ना ही मुझे पार्टी बनाया गया। नैचरल जस्टिस के सिद्धांतों का पालन नहीं किया गया है। मैं हाई कोर्ट के फैसले की जांच कर रहा हूं और जल्द ही अपना फैसला दूंगा।
वहीं इस बवाल के बारे में राज्य की उप-राज्यपाल किरण बेदी ने कहा है कि कानून अपना काम करेगा। बता दें कि किरण बेदी ने भाजपा की पुडुचेरी इकाई के अध्यक्ष वी स्वामीनाथन, कोषाध्यक्ष केजी शंकर और पार्टी के पदाधिकारी एस सेल्वा गणपति को विधानसभा सदस्य नामित किया था। इसको लेकर मुख्यमंत्री वी नारायणस्वामी और कांग्रेस नेताओं ने आपत्ति जताई थी, जिसके बाद मामला कोर्ट पहुंचा और कोर्ट ने इन विधायकों के मनोनयन को वैध करार दिया।