देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News

बांग्लादेश चुनाव 12 फरवरी: उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी, सियासी जंग हुई तेज

बांग्लादेश में 12 फरवरी को होने वाले आम चुनाव को लेकर राजनीतिक तापमान चरम पर पहुंच गया है। चुनाव आयोग ने चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची आधिकारिक तौर पर जारी कर दी है, जिसके बाद मैदान पूरी तरह सज चुका है और पार्टियों ने प्रचार की रणनीति तेज कर दी है।

यह चुनाव इसलिए भी ऐतिहासिक माना जा रहा है क्योंकि अगस्त 2024 में छात्र-नेतृत्व वाले हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद शेख हसीना के नेतृत्व वाली अवामी लीग सरकार सत्ता से हट गई थी। ऐसे में यह देश का पहला आम चुनाव होगा, जिस पर देश ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी नजरें टिकी हुई हैं।

सबसे बड़ा दांव बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) ने खेला है। पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा ज़िया की पार्टी ने कुल 288 उम्मीदवार उतारकर साफ संकेत दे दिया है कि वह सत्ता में दमदार वापसी के इरादे से उतरी है। लंबे समय से विपक्ष में रही BNP इसे अपने लिए निर्णायक चुनाव मान रही है और पूरी ताकत से मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है।

वहीं चुनावी मुकाबले को और दिलचस्प बनाते हुए जमात-ए-इस्लामी ने 224, जातीय पार्टी ने 192, और इस्लामिक आंदोलन बांग्लादेश ने 253 उम्मीदवार उतारे हैं। इसके साथ ही 249 स्वतंत्र उम्मीदवार भी चुनावी रण में उतरकर मुकाबले को और बहुकोणीय बना रहे हैं।

इसके अलावा नेशनल सिटिजन्स पार्टी, जो जमात-ए-इस्लामी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है, उसने 32 उम्मीदवारों की सूची घोषित की है। चुनाव आयोग के कार्यक्रम के मुताबिक चुनावी प्रचार 22 जनवरी से कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू होगा और 10 फरवरी सुबह 7:30 बजे तक चलेगा। मतदान 12 फरवरी सुबह 7:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगा।
मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने किसी भी अटकल को खारिज करते हुए स्पष्ट कर दिया है कि चुनाव 12 फरवरी को ही कराए जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button