Uncategorized
बसत पंचमी: आज शुभ योग में सरस्वती पूजा, शादी के लिए भी अबूझ मुहूर्त

मंगलवार को बसंत पंचमी कई संयोग साथ लिए आ रही है। एक ओर शुभ योग में जहां मां सरस्वती की पूजा होगी, तो दूसरी ओर अबूझ मुहूर्त में सैकड़ों जोड़े दांपत्य सूत्र में बंधेंगे। यदि इससे चूक गए तो जोड़ो को 22 अप्रैल तक इंतजार करना होगा।
ज्योतिषियों ने बताया कि पंचमी तिथि सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात 3:36 से शुरू हो जाएगी जो बुधवार सुबह 5.46 बजे तक रहेगी। इस दौरान बुध प्रधान रेवती नक्षत्र और शुभ योग रहेगा जिसमें मां सरस्वती की पूजा करना अच्छा माना गया है। दिन मंगलवार है इसलिए हनुमानजी की पूजा भी फलदायी साबित होगी।