छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

बस्तर के कद्दावर नक्सली दंपति ने तेलंगाना में किया आत्मसमर्पण, संगठन को बड़ा झटका

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय हार्डकोर नक्सली दंपति ने हथियार डाल दिए हैं। दोनों ने तेलंगाना के रामागुंडम में पुलिस कमिश्नर के सामने आत्मसमर्पण किया। सरेंडर करने वालों में लच्छन्ना उर्फ गोपन्ना और उसकी पत्नी अंकुबाई उर्फ अनितक्का शामिल हैं। लच्छन्ना पर 25 लाख और अनितक्का पर 8 लाख रुपये का इनाम घोषित था।

बताया जा रहा है कि लच्छन्ना को पिछले साल (2023) दरभा डिवीजनल कमेटी स्पेशल जोनल कमेटी (DKSZCM) का मेंबर बनाया गया था। इससे पहले वह 2007 में उत्तर बस्तर DVC टेक्निकल डिपार्टमेंट का प्रभारी रह चुका था।

उसकी पत्नी अनितक्का भी माओवादी संगठन में काफी सक्रिय रही है। 2002 में उसे ACM बनाया गया था, 2007 में टेक्निकल डिपार्टमेंट भेजा गया और हाल में उत्तर बस्तर के DVC में टेक्निकल डिपार्टमेंट में DVCM के रूप में जिम्मेदारी निभा रही थी।

दोनों करीब 22-23 साल से संगठन में सक्रिय थे और कई इलाकों में काम कर चुके हैं। माना जा रहा है कि नक्सल नेटवर्क की गहराई से जानकारी होने के कारण पुलिस पूछताछ में कई अहम खुलासे हो सकते हैं।

छत्तीसगढ़ पुलिस भी उनकी पूरी हिस्ट्री खंगाल रही है। अधिकारियों का कहना है कि इतने वरिष्ठ और अनुभवी नक्सलियों का आत्मसमर्पण संगठन के लिए बड़ा झटका है। इससे सुरक्षा बलों को नक्सल ऑपरेशन्स से जुड़ी अहम रणनीतिक जानकारियां भी मिल सकती हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button