बैटिंग का तूफान: जहां जाते हैं वैभव सूर्यवंशी, वहीं मचता है धमाल!

भारत के उभरते हुए क्रिकेट सितारे वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह आने वाले समय के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं। ऑस्ट्रेलिया में चल रहे अंडर-19 दौरे में पहले वनडे में उन्होंने सिर्फ 22 गेंदों में 38 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 1 गगनचुंबी छक्का शामिल था। उनकी स्ट्राइक रेट थी 172.72 — यानी हर गेंद पर कहर।
वैभव के आते ही गेंदबाजों पर कहर टूट पड़ा। उन्होंने शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और पांच ओवर में भारत का स्कोर 50 तक पहुंचा दिया। हालांकि, शतक तो नहीं बना पाए, लेकिन जो नींव उन्होंने रखी, उसने टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया।
एक नज़र पारी पर:
बॉल्स: 22
रन: 38
चौके: 7
छक्के: 1
स्ट्राइक रेट: 172.72
विकेट: हेडन शिलर (कैच: आर्यन शर्मा)
इंग्लैंड और आईपीएल में भी चमके वैभव
ऑस्ट्रेलिया से पहले इंग्लैंड दौरे में भी वैभव ने अपना जलवा दिखाया था। वहीं आईपीएल में उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ सिर्फ 35 गेंदों में शतक जड़कर इतिहास रच दिया था। यह किसी भी भारतीय बल्लेबाज का सबसे तेज शतक था, और आईपीएल का दूसरा सबसे तेज शतक भी।