उपराष्ट्रपति पद की जंग: विपक्ष की रणनीति, नया चेहरा या नया संदेश?

दिल्ली में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। सोमवार शाम कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर विपक्षी दलों की अहम बैठक होने जा रही है, जिसमें उपराष्ट्रपति पद के लिए साझा उम्मीदवार पर चर्चा होगी।
विपक्ष इस बार एक ऐसा चेहरा सामने लाना चाहता है जो राजनीतिक न होकर राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित हो। सूत्रों के अनुसार, DMK ने इसरो (ISRO) के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक का नाम सुझाया है जो तमिलनाडु से हैं और देश में उनका सम्मान बहुत ऊँचा है।
वहीं, NDA ने महाराष्ट्र के राज्यपाल और तमिलनाडु से ताल्लुक रखने वाले सी. पी. राधाकृष्णन को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। तमिलनाडु में 2026 में चुनाव होने हैं, ऐसे में यह चयन रणनीतिक भी माना जा रहा है।
राजनाथ सिंह ने भी सर्वसम्मति की संभावनाएं टटोलते हुए कुछ विपक्षी नेताओं, जिनमें मल्लिकार्जुन खरगे भी शामिल हैं, से संपर्क किया है।
INDIA गठबंधन की इस बैठक में सोनिया गांधी, ममता बनर्जी और एम. के. स्टालिन जैसे नेता शामिल हो सकते हैं — कुछ डिजिटल माध्यम से तो कुछ व्यक्तिगत रूप से।
वरिष्ठ DMK नेता तिरुचि शिवा का नाम भी चर्चा में है, लेकिन अंतिम फैसला अभी बाकी है।
यह बैठक सिर्फ एक नाम तय करने की नहीं, बल्कि 2024 के बाद की राजनीति में विपक्ष के रुख और आत्मविश्वास की दिशा तय करने वाली मानी जा रही है।