छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
जगदलपुर : नगर में निकला फ्लैग मार्च

जगदलपुर
- सुगम,सुघ्घर,समावेशी मतदान करने जागरूकता और सुरक्षित मतदान संपन्न कराए जाने को लेकर बुधवार की देर शाम संभाग मुख्यालय जगदलपुर में पुलिस विभाग ने फ्लैग मार्च किया.
- लालबाग स्थित मैदान से सीआपीएफ जिला पुलिस बल डीआरजी तथा अन्य पैरामिलिट्री फोर्सेस ने नगर के प्रमुख मार्गो में फ्लैग मार्च किया.फ्लैग मार्च हेतु पुलिस विभाग ने 400 से अधिक जवानों को सहयोग लिया.
- इसके अलावा 25 से 30 वाहने फ्लैग मार्च के साथ चल रही थी.फ्लैग मार्च का उद्देश्य आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना था लोगों को यह संदेश देना था कि मतदान के दौरान उन्हें किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है.
- पुलिस उनके साथ है.जवान हमेशा उनकी रक्षा के लिए है.जवानों ने यह संदेश भी दिया कि लोग निर्भीक और निडर होकर मतदान केंद्रों तक जाएं और देश के सबसे बड़े लोकतंत्र के लिए मतदान जरूर करें.
- पुलिस द्वारा निकाले गये र फ्लैग मार्च का नगर वासियों ने स्वागत किया और जवानों के जज्बे को सलाम किया.
- बता दें कि अति संवेदनशील नक्सल प्रभावित क्षेत्र बस्तर में चुनाव कराना जवानों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है.
- इन जवानों की तैनाती से ही बस्तर में 2018 की विधानसभा चुनाव संपन्न हुई थी और अब 2019 के लोकसभा चुनाव में जवानों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी.