Border 2 की रिलीज से पहले Border की कमाई का हिसाब, सनी देओल की फीस थी सबसे भारी!

23 जनवरी को रिलीज होने जा रही Border 2 को लेकर फैंस का इंतजार अब बस 1 दिन का रह गया है। फिल्म को 13+ रेटिंग मिली है और चर्चा है कि इसका रन टाइम करीब 3 घंटे 16 मिनट हो सकता है। लेकिन इससे पहले एक बार नजर डालते हैं उस फिल्म पर, जिसने बॉर्डर की पहचान बनाई थी—1997 में रिलीज हुई ‘Border’।
जेपी दत्ता की यह एपिक वॉर फिल्म 1971 के भारत-पाक युद्ध की कहानी पर आधारित थी। खास बात ये है कि उस दौर में बड़ी फिल्मों में गिनी जाने वाली Border का रन टाइम 179 मिनट था और इसे महज 12 करोड़ रुपए के बजट में तैयार किया गया था।
गानों ने बनाया ‘Border’ को सुपरहिट
Border सिर्फ कहानी और देशभक्ति के लिए नहीं, बल्कि अपने यादगार गानों की वजह से भी इतिहास बन गई।
‘संदेशे आते हैं’, ‘मेरा दुश्मन’, ‘हमें जब से मोहब्बत’, ‘तो चलूं’, ‘हिंदुस्तान-हिंदुस्तान’ जैसे ट्रैक्स ने लोगों को झूमने और भावुक होने पर मजबूर कर दिया।
इंडियन ट्रेड वेबसाइट Box Office India के अनुसार फिल्म का साउंडट्रैक इतना लोकप्रिय रहा कि करीब 45,00,000 यूनिट बिके और यह चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली एल्बम बन गई।
Border का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सिर्फ देशभक्ति नहीं, कमाई में भी Border ने धांसू प्रदर्शन किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने 66.70 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। यानी 12 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने उस दौर में जबरदस्त मुनाफा कमाया और सुपरहिट साबित हुई।
Border में किसने ली थी कितनी फीस?
फीस के मामले में भी Border में सबसे आगे थे सनी देओल। रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने उस समय करीब 1.2 करोड़ रुपए चार्ज किए थे। बाकी कलाकारों की फीस भी सामने आई है—
तब्बू – 20 लाख
अक्षय खन्ना – 14 लाख
जैकी श्रॉफ – 11 लाख
पुनीत इस्सर – 10 लाख
सुनील शेट्टी – 6 लाख
कुलभूषण खरबंदा – 6 लाख
सुनील बेरी – 4 लाख
पूजा भट्ट – 1 लाख
राखी गुलजार – 70 हजार
अब जब Border 2 रिलीज के लिए तैयार है, तो साफ है कि दर्शकों की उम्मीदें उस पुराने जज़्बे और देशभक्ति वाली कहानी से जुड़ी हुई हैं, जिसने Border को एक यादगार फिल्म बनाया था।


