देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News
बेंगलुरु : बेंगलुरु एयरस्पेस पर इंडिगो के 2 विमान आए करीब, टला बड़ा हादसा

बेंगलुरु : इंडिगो एयरवेज के दो विमानों में बैठे यात्रियों की जान बाल-बाल बची। बेंगलुरु एयरस्पेस के ऊपर 2 विमान एक-दूसरे के काफी करीब आ गए थे, लेकिन सही समय पर सतर्कता बरतने के कारण विमानों का मार्ग बदल दिया गया और बड़ा हादसा टल गया। रिपार्र्ट के अनुसार, 10 जुलाई के दिन बेंगलुरु के आसमान के ऊपर उड़ान भर रहे 2 इंडिगो एयरलाइंस के विमान एक-दूसरे के बहुत करीब आ गए।
यहां भी क्लिक करें – https://www.youtube.com/watch?v=xQgpSkcqoV4&index
सेकेंड भर के फासले पर दोनों विमान थे, लेकिन सही समय पर सतर्कता बरती गई और कोई भी हादसा चल गया।
फिलहाल इस मामले में यह जानकारी नहीं मिल सकी है कि ऐसी चूक किस वजह से हुई। हालांकि, सतर्कता के कारण हादसा जरूर टल गया। विमान कंपनी की तरफ से भी अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है।