
बेंगलुरू FC इस सीजन में अब तक एक भी मैच नहीं हारने वाली टीमों में से एक है। दूसरी ओर, ब्लास्टर्स तीन हार और दो ड्रॉ के साथ दो अंक लेकर नौवें स्थान पर है ।
इंडियन सुपर लीग (ISL) के रविवार रात को खेले गए मैच में बेंगलुरु FC ने केरला ब्लास्टर्स को 4-2 से हरा दिया। इस सीजन में बेंगलुरू की यह दूसरी जीत है, जबकि ब्लास्टर्स को तीसरी हार मिली है।
पांच मैचों में दो जीत और तीन ड्रॉ से 9 अंक लेकर बेंगलुरू एफसी 11 टीमों की तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है। ब्लास्टर्स के अलावा ओडिशा और ईस्ट बंगाल भी इस सीजन में एक भी मैच नहीं जीत सकी है ।